सरकार का बड़ा एक्शन! 1200 स्कूल किए बंद, लेकिन15,000 नए शिक्षकों की करेगी भर्ती
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 09:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश सरकार ने पिछले ढाई साल में करीब 1200 स्कूल बंद कर दिए हैं। यह जानकारी खुद राज्य के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने गुरुवार को दी। इनमें से 450 स्कूल ऐसे थे जहां कोई छात्र ही नहीं था, जबकि बाकी 750 स्कूलों को दूसरे स्कूलों में मिला (मर्ज) दिया गया, क्योंकि वहां छात्र संख्या बहुत कम थी।
कम छात्र संख्या वाले स्कूल होंगे मर्ज : शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार ने एक मानक तय किया है। यदि कक्षा 6 से 12 तक किसी स्कूल में छात्रों की संख्या 25 से कम होती है, तो उसे दूसरे स्कूल में मिलाया जा सकता है। सरकार अब ऐसे करीब 100 और स्कूलों को भी बंद करने की तैयारी में है, जहां एक भी छात्र नामांकित नहीं है।
अब 15,000 नए शिक्षकों की होगी भर्ती: शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने 15,000 नए शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया है। इनमें शामिल हैं:
- 3,900 शिक्षक प्राथमिक शिक्षा के लिए
- 3,100 पद हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के ज़रिए भरे जाएंगे
- 6,200 नर्सरी शिक्षक भी नियुक्त किए जा रहे हैं
700 लेक्चरर और 483 सहायक प्रोफेसर नियुक्त: शिक्षा मंत्री ने बताया कि पिछली सरकार के मुकाबले मौजूदा सरकार ने तेज़ी से शिक्षक नियुक्तियां की हैं। अब तक:
- 700 स्कूल लेक्चरर नियुक्त किए गए हैं
- 483 सहायक प्रोफेसर उच्च शिक्षा विभाग में नियुक्त हुए हैं
- 200 से ज्यादा प्रिंसिपल्स को उनके पद पर स्थायी किया गया है
हिमाचल के सरकारी स्कूलों की पढ़ाई देश में सबसे बेहतर
हाल ही में जारी हुई ASER 2025 रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्र पढ़ाई में सबसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पढ़ने और समझने की क्षमता के मामले में हिमाचल देश के सबसे बेहतरीन राज्यों में से एक है।