DoT ने बंद किए 27 लाख मोबाइल फोन... साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 06:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने साइबर अपराध को रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 27 लाख मोबाइल फोन के IMEI नंबर ब्लैकलिस्ट कर दिए हैं। इन ब्लैकलिस्ट किए गए मोबाइल फोन का उपयोग अब पूरे देश में कहीं भी नहीं किया जा सकेगा। यह जानकारी DoT ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से साझा की है। यह कार्रवाई पिछले 15 महीनों में की गई है।
 

दूरसंचार विभाग ने यह कदम Sanchar Saathi पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर उठाया है। इन मोबाइल फोन का इस्तेमाल मुख्य रूप से SMS, WhatsApp और वॉइस कॉल के माध्यम से फर्जी लिंक भेजने और अन्य साइबर अपराध करने में किया जा रहा था। विभाग ने हाल ही में Sanchar Saathi ऐप भी लॉन्च किया है, जिससे उपयोगकर्ता साइबर फ्रॉड की शिकायत आसानी से दर्ज कर सकते हैं।

पूर्वी उत्तर प्रदेश से ब्लॉक किए गए सबसे ज्यादा फोन
सबसे ज्यादा मोबाइल फोन पूर्वी उत्तर प्रदेश से ब्लॉक किए गए हैं, जहां करीब 2 लाख फोन ब्लैकलिस्ट हुए हैं। इसके अलावा, बिहार और झारखंड से 1.22 लाख, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 1.44 लाख, दिल्ली से 1.15 लाख और मुंबई से लगभग 31 हजार मोबाइल फोन ब्लॉक किए गए हैं। कुल मिलाकर पूरे देश में 26.95 लाख मोबाइल फोन ब्लॉक किए गए हैं।

4.2 करोड़ सिम कार्ड्स भी किए बंद
सिर्फ मोबाइल फोन ही नहीं, बल्कि विभाग ने साइबर अपराध रोकने के लिए 4.2 करोड़ सिम कार्ड्स भी बंद किए हैं। साथ ही, सिम कार्ड डीलरों और वेंडर्स के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है, जो इस अवैध कारोबार में शामिल थे।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News