सवर्ण आरक्षण बिल को लेकर सरकार ने बढ़ाया राज्यसभा सत्र, विपक्ष का हंगामा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 06:39 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सवर्ण आरक्षण बिल पेश किए जाने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सत्र का एक दिन बढ़ाए जाने को लेकर विपक्ष के नेताओं ने विरोध जताया है। विपक्ष के नेताओं का कहनाहै कि राज्यसभा का सत्र बढ़ाने के लिए आम सहमति नहीं ली गई।

विपक्ष के नेताओं ने मंगलवार को संसद परिसर में ही विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव समेत कई नेताओं ने विरोध जताते हुए हंगामा किया।


बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 8 जनवरी तक प्रस्तावित था, जिसमें दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) की कार्यवाही 8 जनवरी के बाद स्थगित हो जाती। लेकिन मोदी सरकार द्वारा गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने संबंधी बिल पेश करने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यसबा का सत्र बुधवार तक के लिए बढ़ाया है, जिसका विरोध विपक्ष कर रहा है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News