सरकार ने प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाया, 1 जनवरी 2021 से हो सकेगा निर्यात

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 05:50 AM (IST)

नई दिल्लीः प्याज की कीमतों में गिरावट आने के बाद सरकार ने सोमवार को प्याज की सभी किस्मों के निर्यात लगाई गई रोक को अगले साल एक जनवरी से हटाने का फैसला किया है। सरकार ने इस साल सितंबर में कीमतों में तेजी आने और घरेलू बाजार में उपलब्धता बढ़ाने के लिए प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी। 
PunjabKesari
विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘प्याज की सभी किस्मों का निर्यात ... एक जनवरी 2021 से मुक्त रूप से किया जा सकता है।'' विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) वाणिज्य मंत्रालय की इकाई है जो कि निर्यात और आयात-संबंधी मुद्दों को देखता है। राष्ट्रीय राजधानी में प्याज का खुदरा मूल्य 35-40 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में है। 
PunjabKesari
भारत में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक तीन सबसे बड़े प्याज उगाने वाले राज्य हैं। भारत सबसे बड़े प्याज निर्यातकों में से एक है। भारत से नेपाल और बांग्लादेश सहित कई देशों को प्याज का निर्यात किया जाता है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News