'खेलों को बढावा देने के लिये प्रतिबद्ध है सरकार', राष्ट्रीय खेल दिवस पर बोले PM मोदी
punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 04:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क : आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा साथ ही खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मेजर ध्यानचंद चंद को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी सरकार खेलों को बढावा देने और यह सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्ध है कि अधिक से अधिक युवा खेलों में अपनी चमक बिखेरें । प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा ,‘‘ राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनायें । आज हम मेजर ध्यानचंद जी को श्रृद्धांजलि दे रहे हैं । यह उन सभी को बधाई देने का अवसर है जिन्हें खेलों का जुनून है और जो भारत के लिये खेले हैं ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी सरकार खेलों को बढावा देने के लिये प्रतिबद्ध है । हम यह भी सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्ध हैं कि अधिक से अधिक युवा खेलें और खेलों में अपनी चमक बिखेरें ।'' राष्ट्रीय खेल दिवस हर वर्ष 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर मनाया जाता है ।
Greetings on National Sports Day. Today we pay homage to Major Dhyan Chand Ji. It is an occasion to compliment all those passionate about sports and those who have played for India. Our Government is committed to supporting sports and ensuring more youth are able to play and… pic.twitter.com/nInOuIOrpp
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2024
अमित शाह ने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। उन्होंने लिखा, "हॉकी के जादूगर, मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। साथ ही, सभी देशवासियों को 'राष्ट्रीय खेल दिवस' की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ। मेजर ध्यानचंद का जीवन इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि अटूट लगन और निरंतर मेहनत के माध्यम से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने न केवल भारतीय हॉकी को ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि देश में खेलों के प्रति सकारात्मक चेतना को भी जागरूक किया। खेल जगत का यह चमकदार सितारा आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा।"
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूँ और समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ की शुभकामनाएँ देता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) August 29, 2024
मेजर ध्यानचंद जी का जीवन इस बात का प्रतीक है कि अटूट लगन और अनवरत साधना से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने न सिर्फ भारतीय हॉकी को… pic.twitter.com/G7uJrCyhhp
जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय खेल दिवस' पर ढेर सारी बधाई दी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने अपने संदेश में कहा, "सभी देशवासियों को 'राष्ट्रीय खेल दिवस' की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। इस विशेष अवसर पर, हम सबको मिलकर खेल के विभिन्न क्षेत्रों को उत्कर्ष की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प लेना चाहिए। मेजर ध्यानचंद ने अपनी असाधारण प्रतिभा और कठिन परिश्रम से भारतीय खेल जगत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाया। आज उनकी जयंती के अवसर पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। हॉकी के प्रति उनके अद्वितीय समर्पण और योगदान हमेशा देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।"
यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी ने PM मोदी को बधाई दी कहा- भारत विकास का इंजन है, न कि सिर्फ गाड़ी
समस्त देशवासियों को 'राष्ट्रीय खेल दिवस' की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 29, 2024
इस अवसर पर आइए, हम सभी मिलकर खेल के विभिन्न क्षेत्र को उत्कर्ष प्रदान करने के लिए संकल्पित हों।
अपनी प्रतिभा और परिश्रम से मेजर ध्यानचंद जी ने भारतीय खेलजगत को विश्वपटल पर स्थापित किए, आज उनकी जंयती…
खेल मंत्री ने कहा, मेजर ध्यानचंद को मेरी ओर से श्रद्धांजलि
खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, "मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती के अवसर पर मेरी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि। आज राष्ट्रीय खेल दिवस के इस खास मौके पर हमने मेजर ध्यानचंद को पुष्पांजलि अर्पित की है। हम उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाते हैं, जो भारतीय खेलों की महान परंपरा और उनकी अनमोल विरासत को सम्मानित करता है। प्रधानमंत्री मोदी ने सही कहा है कि जो खेलेंगे, वही खिलेंगे। एक स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ समाज का निर्माण करता है, और एक स्वस्थ समाज ही समृद्ध राष्ट्र की नींव रखता है।"
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर, "हॉकी के जादूगर" मेजर ध्यानचंद जी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 29, 2024
साथ ही युवा एथलीटों से मिला और #EkPedMaaKeNaam अभियान के तहत वृक्षारोपण किया ।#NationalSportsDay pic.twitter.com/bWgBMdVxFl