PF अकाउंट भी क्या हो सकते हैं इनएक्टिव ? अगर ऐसा है तो फटाफट कर लें ये काम
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 05:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर 8.25% वार्षिक ब्याज दर तय की है। यह ब्याज हर महीने आपके EPF खाते की क्लोजिंग बैलेंस पर कैलकुलेट की जाती है, लेकिन खाते में यह साल में केवल एक बार क्रेडिट की जाती है। इसका मतलब है कि आपके खाते में जमा राशि पर साल के अंत में ब्याज जुड़ता है।
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि यदि आपका EPF खाता लगातार 36 महीने तक निष्क्रिय (इनएक्टिव) रहता है, तो उस पर आपको ब्याज नहीं मिलेगा? EPFO के नियमों के अनुसार, 36 महीने तक खाते में कोई भी ट्रांजैक्शन न होने पर खाता इनएक्टिव माना जाता है। इसमें पैसे जमा करना या निकालना शामिल है, जबकि केवल ब्याज क्रेडिट को ट्रांजैक्शन नहीं माना जाता।
EPF खाता कब इनएक्टिव होता है?
EPFO के नियमों के मुताबिक, यदि आपका EPF खाता 3 साल यानी 36 महीने तक बिना किसी ट्रांजैक्शन के रहता है, तो वह निष्क्रिय हो जाता है और उस पर ब्याज नहीं मिलेगा। खासतौर पर 55 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट के बाद आपका खाता तीन साल तक ही सक्रिय माना जाएगा, और 58 वर्ष की उम्र के बाद यह खाता निष्क्रिय हो जाएगा।
इसलिए, यदि आप नौकरी बदलते हैं तो अपने पुराने EPF खाते को नए खाते में ट्रांसफर करना बेहद जरूरी है। यदि आप वर्तमान में नौकरी नहीं कर रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप EPF राशि निकाल लें ताकि आपका पैसा निष्क्रिय खाते में फंसे नहीं। EPFO की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से आप अपने खाते की स्थिति जांच सकते हैं।
EPFO ने सदस्यों को दी सलाह
EPFO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि यदि आपका EPF खाता 36 महीने तक ट्रांसफर या विड्रॉल नहीं किया गया, तो वह खाता निष्क्रिय हो जाएगा और उस पर ब्याज नहीं मिलेगा। EPFO ने कहा कि जो लोग अभी काम कर रहे हैं, वे अपने पुराने खाते का पैसा नए EPF खाते में ट्रांसफर कर लें। वहीं, जो फिलहाल काम नहीं कर रहे हैं, वे अपने EPF पैसे निकाल लें।
💡 Did You Know?
Your EPF account becomes inoperative after 36 months if not transferred or withdrawn. No interest is paid on such accounts.
👉 If you’re working – transfer it to your new EPF account.
👉 If you’re not working – withdraw your EPF.
✅ Stay alert, secure your… pic.twitter.com/P70ip5J43u
— EPFO (@socialepfo) August 27, 2025
EPFO 3.0: नया डिजिटल प्लेटफॉर्म जल्द लॉन्च होगा
EPFO अपने नए डिजिटल सेवा प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे जून 2025 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसमें देरी हो गई है। इस नए प्लेटफॉर्म का उद्देश्य क्लेम प्रोसेसिंग को तेज करना और यूजर्स को डिजिटल सुविधाएं जैसे UPI के माध्यम से विड्रॉल की सुविधा प्रदान करना है।