छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में मोदी सरकार की कैंची, 0.2 फीसदी की कटौती

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2017 - 11:35 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने बुधवार को नए साल से एनएससी और पीपीएफ समेत छोटी बचत योजनाओं के ब्याज में कमी का एलान किया है। ब्याज दरों में 0.2 फीसदी की कटौती का फैसला जनवरी से मार्च की अवधि के दौरान लागू होगा। यह कदम बैंकों को कम जमा दरों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है।

हालांकि पांच साल के सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दर 8.3 फीसदी बरकरार रहेगी। सीनियर सिटीजंस को तिमाही आधार पर ब्याज मिलता है। फाइनेंस मिनिस्ट्री के नोटिफिकेशन के मुताबिक, एनएससी, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र (केवीपी) तथा पीपीएफ जैसी योजनाओं पर ब्याज दरें घटा दी गई हैं। हालांकि सेविंग्स एकाउंट पर 4 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा।

फाइनेंस मिनिस्ट्री के नोटिफिकेशन के मुताबिक पीपीएफ और एनएससी पर 7.6 फीसदी ब्याज मिलेगा। जबकि किसान विकास पत्र पर 7.3 ब्याज मिलेगा। किसान विकास पत्र 11 महीनों में मेच्योर होगा। सुकन्या समृद्धि खाते पर ब्याज दर 8.1 फीसदी हो जाएगी, जो अभी तक यह 8.3 फीसदी थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News