संसद में महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा को अवरुद्ध कर रही सरकार : प्रियंका गांधी

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 06:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को केंद्र सरकार पर संसद में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने और सार्थक चर्चा को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया। कांग्रेस सांसद ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का दृष्टिकोण किसी भी संभव तरीके से महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा से बचना है, तथा इसके लिए वह विभिन्न हथकंडे अपनाती है। विपक्षी आवाजों को कथित तौर पर दबाने से जुड़े सवालों पर प्रियंका ने आरोप लगाया कि सरकार ने संसद में चर्चा को अवरुद्ध कर दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मैंने संसद के पिछले कुछ सत्रों में देखा है कि सरकार की नीति किसी भी तरह से चर्चा से बचना है - चाहे वह किसी ऐसी बात को उठाना हो जिसके बारे में उन्हें लगता है कि विपक्ष विरोध करने वाला है, या फिर विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति न देना हो।''

PunjabKesari

कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संसद में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से चलने से रोक रही है और सांसदों के लिए यह देखना 'बहुत दुखद' है। कांग्रेस नेता ने दावा करते हुए कहा, ‘‘विपक्ष पर अक्सर संसद में हंगामा करने और उसकी कार्यवाही को बाधित करने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन यह प्रक्रिया हम इस सरकार के तहत देख रहे हैं...सरकार स्वयं संसद में हंगामा कर इसकी कार्यवाही को बाधित कर रही है, जो शायद सभी के लिए देखने वाली बहुत नयी बात है।'' इससे पहले दिन में प्रियंका गांधी यहां कलपेट्टा स्थित कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में शामिल हुईं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News