BSF के पूर्व डीजी पंकज कुमार को सरकार ने बनाया डिप्टी एनएसए, जानें कितना होगा कार्यकाल?
punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 08:23 PM (IST)

नई दिल्लीः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सेवानिवृत्त महानिदेशक पंकज कुमार सिंह को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) नियुक्त किया गया है। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, राजस्थान कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सिंह को दो साल की अवधि के लिए पुनर्नियोजन अनुबंध पर नियुक्त किया गया है। सिंह 31 दिसंबर, 2022 को बीएसएफ प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए। सिंह ने 31 अगस्त, 2021 को बीएसएफ की कमान संभाली। सिंह के पिता भी बीएसएफ के प्रमुख रहे थे।
पंकज कुमार सिंह के पिता और 1959 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्रकाश सिंह ने जून 1993 से जनवरी 1994 तक बीएसएफ का नेतृत्व किया था। प्रकाश सिंह को देश में पुलिस सुधारों का सूत्रधार माना जाता है। उन्होंने 1996 में पुलिस प्रतिष्ठान में सुधार के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद सरकार ने खुफिया ब्यूरो, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के प्रमुख, विदेश सचिव, रॉ प्रमुख और केंद्रीय गृह सचिव को कम से कम दो साल का निश्चित कार्यकाल देना शुरू किया।