बेटे का सुख नहीं मिलने पर पिता की अर्थी को 11 बहनों ने दिया कंधा...अंतिम यात्रा देख पूरा गांव रोया

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 03:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जयपुर के ब्रह्मपुरी स्थित सीताराम बाजार निवासी गोवर्धन दास बूसर (92) की अंतिम यात्रा भावुक तरीके से निकाली गई। उनका कोई बेटा नहीं था, इसलिए उनकी 11 बेटियों ने उन्हें कंधा दिया, जिससे वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। 

जयपुर के नटाणियों का रास्ता इलाके में लंबे समय से किराना दुकानदार गोवर्धन दास को करीब 40 साल तक अपनी दुकान चलाने के बाद स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण अपनी दुकान बंद करनी पड़ी। उनकी 11 बेटियों में से 8 की शादी जयपुर में हुई है, जबकि अन्य की ससुराल मुंबई, अजमेर और उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में है। 

PunjabKesari

उनकी बेटी अंजू गुप्ता ने बताया कि कैसे उनके पिता अपनी तबीयत खराब होने तक साइकिल से अपनी दुकान और अन्य जगहों पर जाते रहे। उनकी बीमारी के बावजूद सभी बेटियों ने उनकी देखभाल की। ​​कागदीवाड़ा श्मशान घाट पर एक मार्मिक क्षण में उनके पोते बबलू ने अपने प्यारे दादा की चिता को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News