नरेश अग्रवाल के पैर पड़ते ही भाजपा में अपशगुन शुरू!

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 10:58 AM (IST)

नई दिल्ली: गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त मिली है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी गोरखपुर सीट और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपनी फूलपुर सीट तक नहीं बचा पाए। सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं की जमकर फजीहत हो रही है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की तारीफ हो रही है। फेसुबक, ट्विटर व वाट्सएप पर तरह-तरह की टिप्पणियां चल रही हैं। कई तरह की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में मारे गए बच्चों को भी वजह मान रहे हैं। 

चर्चित टिप्पणियां
-उधार के फटे ढोल और पराए दूल्हों के सहारे वंशबेल बढ़ाने की आशा रखने वाले ‘राजा निरबंसिया’ प्रजाति के नेताओं को चौपट भविष्य की आहट मुबारक हो। लंपट ‘नरेशों’ की ‘अमानत’ पर जमानत न बचेंगी असुरक्षित बौनों।    
-डॉ. कुमार विश्वास

-अखिलेश भैया का तूफान बाबा जी की धोती और मौर्य जी की टोपी ले उड़ा।    
-प्रशांत यादव

-अगस्त माह में बच्चे मरते हैं, ये याद तो है। मार्च महीने में पुराने हिसाब समाप्त किए जाते हैं।    
-अभिनव कुमार

लफूलपुर में फूल बरसे, गोरखपुर में रंग।
बाबा जी की धोती खुल गई, भक्त रह गए दंग।
-शिवम

-आज ईवीएम का रोना नहीं हुआ और अचानक से लोकतंत्र भी खतरे के बाहर आ गया होगा, ऐसा मेरा अनुमान है। 
-गौतम कुमार

-मिले मुलायम कांशीराम, हवा में उड़ गए जय श्री राम
क्या ये नारा आज भी प्रासंगिक है?        
-किशोर पांडेय

-ईद नहीं मनाते कोई बात नहीं अब शोक तो मना ही सकते हैं।              
-रिजवान खान

-एक योगी के मुख से ये शब्द बाहर आना कि हम ‘अति आत्मविश्वास’ की वजह से हारे, समझ नहीं आया। वे तो योगी, भोगी नहीं, फिर भी..।
-ब्रह्म कुमार


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News