आधी रात को भाभी के कमरे से आ रही थी अजीब आवाज़ें... तभी देवर ने हिम्मत करके दरवाजा खोला तो अंदर का सीन देख...
punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 09:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अनजान शख्स आधी रात को एक महिला से मिलने उसके घर पहुंचा लेकिन महिला के देवर ने उसे देख लिया जिसके बाद पकड़ा जाने के डर से वह दो मंजिल की छत से कूद गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
आधी रात हुआ हंगामा
यह घटना तब हुई जब महिला का पति काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था। रात में जब महिला का देवर उठा तो उसे अपनी भाभी के कमरे से किसी दूसरे शख्स की आवाज सुनाई दी। शक होने पर वह तुरंत कमरे में घुस गया।
यह भी पढ़ें: Emergency Landing: हवा में उड़ान भर रहा था विमान, अचानक कॉकपिट में आ घुसा यात्री और फिर जो हुआ
कमरे के अंदर का नजारा देखकर देवर की चीख निकल गई। उसने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे वह शख्स घबरा गया। पकड़े जाने के डर से वह दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया।
कूदने से टूटी हड्डियां
दो मंजिल की ऊंचाई से कूदने के कारण उस शख्स की रीढ़ की हड्डी और कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया। वह दर्द से कराहने लगा जिसकी आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Horrific Road Accident: टूरिस्ट बस पलटने से एक भारतीय समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत, मच गया हाहाकार
वहीं दूसरी ओर महिला ने परिवार वालों के साथ मिलकर उस शख्स के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि वह व्यक्ति वहां किस मकसद से आया था। इस घटना के बाद से पूरे गांव में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।