Android यूज़र्स के लिए Google Gemini लेकर आया शानदार नया फीचर, अब सिर्फ 3 क्लिक में वीडियो हो जाएगा तैयार
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 02:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क। अगर आपके पास Android फ़ोन है और आप उसमें Google Gemini का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार नया फीचर आ चुका है! अब Gemini की मदद से आप अपनी साधारण तस्वीरों को कुछ ही मिनटों में एक दमदार 8-सेकंड के वीडियो में बदल सकते हैं और वो भी ऑडियो के साथ। Google ने अपने ब्लॉग में बताया है कि यह नया फीचर उनके शक्तिशाली वीडियो जनरेशन मॉडल Veo 3 पर आधारित है। यह मॉडल फोटो को न सिर्फ़ एनिमेट करता है बल्कि उसमें जान भी डाल देता है। इससे आप पेंटिंग्स, नेचर शॉट्स और रोज़मर्रा की वस्तुओं की तस्वीरों को भी "ज़िंदा" कर सकते हैं।
तस्वीर से वीडियो बनाने के लिए बस 3 आसान स्टेप्स
Gemini से अपनी तस्वीरों को वीडियो में बदलने की प्रक्रिया बेहद सरल है और इसमें केवल तीन आसान स्टेप्स शामिल हैं:
यह भी पढ़ें: पति को फंसाने के लिए हैवान मां ने अपनी ही मासूम बच्ची को उतारा मौत के घाट, फिर 36 घंटे प्रेमी संग...
-
Gemini खोलें और + आइकन पर टैप करें: सबसे पहले अपने Android डिवाइस पर Google Gemini ऐप खोलें। फिर स्क्रीन के नीचे दिए गए '+' बटन पर टैप करके अपनी पसंद की कोई भी फ़ोटो अपलोड करें।
-
बताएं कि आप क्या चाहते हैं: अपलोड की गई तस्वीर के नीचे दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में यह बताएं कि आप उस फ़ोटो के साथ क्या ऐक्शन चाहते हैं। उदाहरण के लिए आप लिख सकते हैं – "बिल्ली चूहे को देखकर कूद जाए" या "आसमान में बादल हिलें और पंछी उड़ते रहें।"
-
सेंड बटन पर टैप करें और कुछ सेकंड का इंतज़ार करें: बस अब सेंड बटन पर क्लिक करें और Gemini को थोड़ी देर काम करने दें। लगभग 1 से 2 मिनट के भीतर यह एक 8-सेकंड का 720p HD वीडियो तैयार कर देगा, जिसे आप आसानी से डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं।
कैसा होता है तैयार हुआ वीडियो?
तैयार हुआ वीडियो 16:9 के रेशियो में होता है और MP4 फ़ॉर्मेट में आता है। हर वीडियो पर AI से जनरेट किया गया वॉटरमार्क साफ़ नज़र आता है और इसके अलावा एक अदृश्य SynthID डिजिटल वॉटरमार्क भी मौजूद होता है ताकि यह पता चल सके कि वीडियो AI से बना है।
हालांकि अभी यह फीचर Google AI Pro और Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए शुरू किया गया है और 11 जुलाई से कुछ देशों में रोलआउट हो रहा है। यदि आपको यह ऑप्शन अभी नहीं दिख रहा है तो थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है।