Google Form बना साइबर ठगी का नया हथियार, मिनटों में खाली हो रहे बैंक अकाउंट; ऐसे करें बचाव
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 06:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में अब एक नया ट्रेंड सामने आ रहा है- Google Form स्कैम। पहले जहां Google Forms का इस्तेमाल ऑफिस सर्वे, इवेंट रजिस्ट्रेशन या संपर्क फॉर्म के लिए होता था, वहीं अब साइबर अपराधी इसका उपयोग कर लोगों से उनकी बैंक डिटेल्स, पासवर्ड और निजी जानकारी चुरा रहे हैं।
इस तरह के स्कैम में अपराधी एक फिशिंग ईमेल भेजते हैं, जो किसी बैंक, ऑफिस या जानकार व्यक्ति की तरह लगता है। कई बार ये मेल किसी हैक किए गए ईमेल अकाउंट से आता है, जिससे यूजर को शक नहीं होता। ईमेल में मौजूद लिंक पर क्लिक करते ही यूजर एक Google Form पर पहुंचता है, जो किसी असली वेबसाइट की तरह दिखता है।
इस फॉर्म में पासवर्ड, डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिटेल्स, ओटीपी जैसी संवेदनशील जानकारी मांगी जाती है। कभी-कभी फॉर्म में मालवेयर डाउनलोड कराने वाले लिंक या फर्जी सपोर्ट नंबर भी दिए जाते हैं। चूंकि ये फॉर्म्स Google के असली सर्वर पर चलते हैं और लिंक docs.google.com से शुरू होता है, इसलिए यूजर इन्हें असली मान बैठता है। सबसे बड़ी चुनौती यह है कि ठग बार-बार नए लिंक से ये फॉर्म बना सकते हैं, जिससे एंटी-वायरस और सिक्योरिटी टूल्स इन्हें पहचान नहीं पाते।
Google Form स्कैम से कैसे बचें ?
- कभी भी किसी Google Form पर पासवर्ड या बैंक डिटेल्स साझा न करें।
- अनजाने या अचानक आए मेल्स से सतर्क रहें, विशेषकर अगर वे जल्दबाजी में जानकारी मांगते हों।
- बैंक या ऑफिस से मेल का दावा हो तो सीधे उस संस्था से पुष्टि करें।
- Google Form में "Never submit passwords" या "Content not endorsed by Google" जैसे नोटिस देखें।
- संदिग्ध फॉर्म को Google पर "Report abuse" बटन के ज़रिए रिपोर्ट करें।
-अगर आपने गलती से कोई जानकारी साझा कर दी है तो तुरंत पासवर्ड बदलें, बैंक को सूचित करें और अपने सिस्टम को स्कैन करें।