Good News! आज का दिन फ्री – स्कूल, कॉलेज, ऑफिस सबको मिली छुट्टी
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 09:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उन्नाव जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस विशेष दिन को सम्मानपूर्वक मनाने के लिए सोमवार को जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय, बैंक और बीमा संस्थान बंद रहेंगे।जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के दिन भी जिले में सभी शैक्षणिक और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।
अंबेडकर जयंती पर चला स्वच्छता अभियान
डॉ. अंबेडकर की जयंती को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। इस मौके पर अंबेडकर पार्क के पास एक स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, सदर विधायक पंकज गुप्ता और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
स्वच्छता अभियान के बाद शाम को दीप जलाकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी गई। लोगों ने इस आयोजन को "दीपोत्सव" का रूप दिया और बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए प्रकाश फैलाने का प्रतीक माना।
भगवंतनगर विधायक ने बेथर में चलाया अभियान
उधर भगवंतनगर के विधायक आशुतोष शुक्ला ने बेथर में स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ मीडिया प्रभारी समीर शुक्ला, अनुसूचित मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी आदर्श गौतम, बूथ अध्यक्ष उत्कर्ष तिवारी और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: ‘पापा जी प्लीज फोन दिला दो...’ ज़िद पर अड़ा दामाद, फिर सास को ही ले उड़ा!
पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने भी नवाबगंज के बजहेरा गांव में स्वच्छता अभियान चलाया और दीप प्रज्वलन कर अंबेडकर जयंती मनाई।
समर्पण और सामाजिक योगदान की मिसाल
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को जिले में पूरी गरिमा के साथ मनाया गया। स्वच्छता अभियान और दीप जलाने जैसे कार्यक्रमों ने यह दिखाया कि समाज बाबा साहब के आदर्शों और विचारों को न केवल याद कर रहा है बल्कि उसे जीवन में अपनाने का प्रयास भी कर रहा है।