रेलवे ने दिया है माता वैष्णो देवी यात्रियों को नया उपहार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 01:15 PM (IST)

जम्मू: माता वैष्णो देवी के यात्रियों को रेलवे एक बार फिर उपहार देने जा रहा है। यात्रियों के लिए सबसे बड़ी खुशी की खबर यह है कि अब उन्हें रेल टिकट के रिजर्वेशन हेतु कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलेगी। रेलवे ने एक नई ट्रेन माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए शुरू की है।


नई ट्रेन की खुशी तो सभी यात्रियों में है ही पर इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलने जा रहा है उत्तर भारत से आने वाले यात्रियों को। नई ट्रेन की यह घोषणा 13 अप्रैल से प्रभावी होगी। गौरतलब है कि गर्मियों की छुट्टियां जून से शुरू हो जाती हैं। ऐसे में वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हो जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। यह नई ट्रेल दिल्लीइ जंक्शन और वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News