आज नौजवानों की लगेगी लॉटरी! शुरू हुई 1 लाख करोड़ की योजना, खाते में आएंगे ₹15,000, जानिए कैसे मिलेगा फायदा?

punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 10:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से दो बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने 'प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना' की शुरुआत की जिसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।

क्या है 'विकसित भारत रोजगार योजना'?

➤ योजना का लक्ष्य: इस योजना का मुख्य लक्ष्य अगले दो सालों में देश में 3.5 करोड़ से ज़्यादा युवाओं को रोजगार देना है।

➤ किसे मिलेगा फायदा?: यह योजना उन सभी युवा लड़कों और लड़कियों के लिए है जिन्हें निजी क्षेत्र में पहली नौकरी मिली है। सरकार की तरफ से उन्हें एकमुश्त ₹15 हजार की राशि दी जाएगी।

➤ दो हिस्सों में योजना: इस योजना को दो हिस्सों में बांटा गया है। पहला हिस्सा युवाओं पर केंद्रित है जबकि दूसरा हिस्सा नियोक्ताओं पर केंद्रित होगा ताकि वे अधिक से अधिक नौकरियां दे सकें।

दिवाली पर GST रिफॉर्म का तोहफा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में देश की जनता को दिवाली का तोहफा देते हुए कहा कि सरकार GST रिफॉर्म लेकर आ रही है जिससे लोगों को टैक्स से राहत मिलेगी। यह कदम अर्थव्यवस्था को और अधिक पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News