आयुष्मान भारत: जानलेवा बीमारियों में गरीब मरीजों को 15 लाख रुपए तक की मदद देगी मोदी सरकार

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 08:38 AM (IST)

नई दिल्ली: जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे गरीब मरीजों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) में उपचार नहीं मिलने की शिकायतों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसे मरीजों के लिए राष्ट्रीय आरोग्य निधि (आर.ए.एन.) से 15 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने की व्यवस्था की है। सभी सरकारी अस्पतालों, सभी क्षेत्रीय कैंसर केंद्र, सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों, व्यय विभाग और बीमा कार्यक्रम लागू करने वाले शीर्ष संगठन राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एन.एच.ए.) को पत्र जारी किया गया है। 

 

योजना के लिए संशोधित दिशा-निर्देश के साथ पत्र में कहा गया है, ‘‘अगर चिकित्सा परामर्श के तहत सुझाया गया उपचार AB-PMJAY के मंजूर किसी भी सूचीबद्ध पैकेज के तहत नहीं आता है तो आर.ए.एन. की योजना से 15 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता AB-PMJAY के लाभार्थियों को दी जा सकती है। पत्र में कहा गया है कि ऐसी स्थिति में लाभार्थियों को संबंधित सरकारी अस्पतालों से प्रमाणित किया जाएगा कि उनकी दशा AB-PMJAY के तहत कवर योग्य नहीं है इसलिए, मरीज को आर.ए.एन. के तहत वित्तीय सहायता मुहैया कराने की अनुमति मिलनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News