Good News: नोएडा में बनेगी 5.5 KM लंबी एलिवेटेड रोड, अब हज़ारों लोगों को Traffic Jam से मिलेगी राहत

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 12:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क। नोएडा में बढ़ते ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए जल्द ही रजनीगंधा अंडरपास से सेक्टर-57 चौराहे तक एक एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। यह सड़क करीब 5.5 किलोमीटर लंबी और चार लेन की होगी जिससे हजारों वाहन चालकों को राहत मिलेगी।

किन सेक्टरों को मिलेगा फायदा?

यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-3, 12, 22, 56, और 57 को जोड़ेगी। इस इलाके में कई औद्योगिक (इंडस्ट्रियल) और रिहायशी (रेजिडेंशियल) क्षेत्र हैं इसलिए यह सड़क व्यापारियों और आम लोगों—दोनों के लिए फायदेमंद होगी।

PunjabKesari

 

ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत 

इस रोड से नोएडा में आने-जाने वालों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि इससे गाजियाबाद खासकर खोड़ा, इंदिरापुरम और दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक सुगम हो जाएगा।

सड़क निर्माण में कितना खर्च आएगा?

इस प्रोजेक्ट पर 600 से 700 करोड़ रुपये तक खर्च होने की उम्मीद है। यह सड़क सिंगल पिलर पर बनाई जाएगी जिससे नीचे की सड़क पर भी ट्रैफिक का दबाव कम रहेगा।

PunjabKesari

 

 

कब शुरू होगा काम?

हालांकि इस सड़क का शिलान्यास 2015-16 में सपा शासनकाल में हो चुका था लेकिन अब इस पर काम तेजी से शुरू होने की उम्मीद है।

 

PunjabKesari

 

अन्य एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट भी जारी

इस समय डीएससी रोड पर भंगेल एलिवेटेड रोड का काम चल रहा है। इसके अलावा चिल्ला रेगुलेटर से महामाया फ्लाईओवर तक एक और एलिवेटेड रोड बनाने की योजना है जिसका काम 3-4 महीनों में शुरू हो सकता है।

अंत में बता दें कि यह एलिवेटेड रोड नोएडा के निवासियों और दिल्ली-गाजियाबाद के यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद होगी। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और लोगों का समय बचेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News