वायु प्रदूषण: दिल्लीवासियों के आए अच्छे दिन

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 04:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डा हर्ष वर्धन ने आज राज्यसभा में कहा कि राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में कुल मिलाकर सुधार हुआ है और प्रदूषण के लिहाज से दिल्ली में अच्छे दिनों की संख्या बढी है।  डा हर्ष वर्धन ने पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि 2017 में दिल्ली में वायु गुणवत्ता में कुल मिलाकर सुधार देखने को मिला है। 
PunjabKesari
वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार वर्ष 2017 में अच्छे, संतोषजनक और सामान्य दिनों की संख्या 151 रही जबकि 2016 में यह 109 थी। इसी तरह खराब, बहुत खराब और अत्यंत खराब दिनों की संख्या में 2016 की तुलना में 2017 में कमी आयी है। वर्ष 2016 में यह संख्या 214 थी जो 2017 में घटकर 180 दिन रह गयी। उन्होंने बताया कि मौजूदा वर्ष में वायु गुणवत्ता में और ज्यादा सुधार हुआ है। वर्ष 2017 में जुलाई तक अच्छे, संतोषजनक और सामान्य दिनों की संख्या 87 थी जो इस वर्ष जुलाई तक बढकर 96 पहुंच गयी। इसी तरह 2017 में खराब, बहुत खराब और अत्यधिक खराब दिनों की संख्या 125 थी जो इस वर्ष कम होकर 116 रह गयी है।
 PunjabKesari

डा हर्ष वर्धन ने सदस्यों को जानकारी दी कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के 20 शहरों में कराये गये स्वास्थ्य सर्वेक्षण से पता चला है कि देश में प्रदूषण के कारण होने वाले रोगों में 23.4 प्रतिशत की कमी आयी है। एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में वन क्षेत्र में 7000 वर्ग किलोमीटर की बढोतरी हुई है। मंत्रालय 102 शहरों में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम चला रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News