27000 से शुरू सैलरी.... बिना फीस के आवेदन, इंजीनियर समेत 11 पदों पर नौकरी का सुनहरा अवसर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 11:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (RSGL) ने नियमित और निश्चित अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर 11 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 25 अगस्त 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। 

List of Posts and Qualification
Officer/Engineer (Projects)
- पद: 01
योग्यता: मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिग्री/पीजी या एमबीए डिग्री।
अधिकारी (वित्त एवं लेखा)

- पद: 01
योग्यता: एसीए/एसीएमए या वित्त में एमबीए।
अधिकारी (सी एंड पी)

- पद: 01
योग्यता: मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक या मैटेरियल्स मैनेजमेंट में एमबीए।
अधिकारी (विपणन एवं बिक्री)

- पद: 01
योग्यता: इलेक्ट्रिकल/मेकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और मार्केटिंग में एमबीए/पीजीडीएम।
अधिकारी (मानव संसाधन)

- पद: 01
योग्यता: एमबीए/एचआर/एचआरडी में पीजीडीएम या एलएलबी।
अधिकारी/इंजीनियर (ओ एंड एम)

- पद: 01
योग्यता: मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिग्री/पीजी।
कंपनी सचिव

- पद: 01
योग्यता: आईसीएसआई के एसोसिएट/फेलो सदस्य, या चार्टर्ड अकाउंटेंट/कॉस्ट अकाउंटेंट/एलएलबी।
आयु सीमा: 30 वर्ष से कम।
वेतनमान: ₹22,440 से ₹39,360 प्रति माह।

Associate (Operation & Maintenance)

- पद: 02
योग्यता: मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या स्नातक डिग्री।
वेतनमान: ₹27,000 प्रति माह.
आयु सीमा: 28 से 37 वर्ष।
एसोसिएट (प्रोजेक्ट्स)

- पद: 02
योग्यता: मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या स्नातक डिग्री।
वेतनमान: ₹27,000 प्रति माह.
आयु सीमा: 28 से 37 वर्ष।
चयन प्रक्रिया: चयन प्रक्रिया संस्थान द्वारा निर्धारित की जाएगी।

Application Fee:- कोई शुल्क नहीं है।

ऐसे करें आवेदन:-

Step 1- आरएसजीएल की वेबसाइट  (https://rsgl.rajasthan.gov.in/) पर जाएं।
Step 2- होमपेज पर  'रिक्रूटमेंट' सेक्शन पर क्लिक करें।
Step 3- नए पेज पर नियुक्ति का विज्ञापन डाउनलोड करें।
Step 4- फॉर्म भरें: विज्ञापन में दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक यहाँ पर क्लिक करें।
Step 5- रजिस्ट्रेशन करें: जिस पद के लिए आवेदन करना है, उसके सामने 'अप्लाई' बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें। Step 6- रजिस्टर्ड ई-मेल पर यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
Step 7- लॉगिन करें: यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
Step 8- ऑनलाइन फॉर्म भरें: व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
Step 9- आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें और सुरक्षित रखें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News