तमिलनाडु में विमान यात्री के पास से 1.12 करोड़ रुपए का सोना बरामद

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 11:20 PM (IST)

चेन्नईः सीमाशुल्क विभाग ने सोमवार को बताया कि उसने अबु धाबी से यहां पहुंचे एक विमान के यात्री के पास से करीब ढाई किलोग्राम सोना बरामद किया है और उसे तथा दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। 

विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि हवाई खुफिया इकाई के अधिकारियों ने रविवार को यहां पहुंचने पर एक शख्स को रोका और उसके सामान की तलाशी ली जिसमें कॉफी मेकर में छुपा कर 2.59 किलोग्राम सोना रखा गया था। 

उसमें बताया गया है कि 1.12 करोड़ रुपए कीमत के सोने को जब्त कर लिया गया है। विज्ञप्ति के मुताबिक, मुसाफिर और अन्य को गिरफ्तार किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News