Gold Price Drop: ₹5,000 सोना होगा सस्ता! विशेषज्ञों ने बताया क्या है गिरावट का कारण?
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 07:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप शादी या किसी खास मौके के लिए सोने के गहनों की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो अभी थोड़ा इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। बीते कुछ हफ्तों में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में इसमें कुछ राहत मिल सकती है। माना जा रहा है कि अगले 7–8 ट्रेडिंग सेशन्स के भीतर गोल्ड ₹4,000 से ₹5,000 प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो सकता है।
गोल्ड का नया रिकॉर्ड, कीमत 96,000 के पार
कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर बुधवार, 16 अप्रैल को गोल्ड फ्यूचर्स की कीमत ₹95,000 प्रति 10 ग्राम के पार चली गई, जबकि दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,650 की उछाल के साथ ₹96,450 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।
कीमतें क्यों बढ़ रही हैं?
शादी के सीजन की शुरुआत और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी ने सोने की डिमांड को जबरदस्त बढ़ावा दिया है। GJEPC के एक्सपर्ट के मुताबिक, बाजार में अनिश्चितता की वजह से निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं और यह ट्रेंड अगले 6 से 9 महीनों तक जारी रह सकता है। उनका मानना है कि सोने की कीमतों में अभी और 10% से 15% तक की तेजी संभव है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में गोल्ड की कीमत ₹1.06 लाख से ₹1.10 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी Goldman Sachs ने तो 2025 के अंत तक सोने की कीमत में करीब 25% की बढ़ोतरी की भविष्यवाणी की है-यानि सोने का भाव ₹1.20 लाख प्रति 10 ग्राम के पार भी जा सकता है।
क्या गिरावट भी मुमकिन है?
जहां एक ओर तेजी की बातें हो रही हैं, वहीं कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितता के खत्म होते ही सोने के दाम में बड़ी गिरावट आ सकती है। Morningstar USA के मार्केट स्ट्रेटजिस्ट जॉन मिल्स का अनुमान है कि गोल्ड की कीमतों में 40% तक की गिरावट संभव है, जिससे भारत में सोना ₹55,000 प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो सकता है। एक्सपर्ट का मानना है कि अगले 7–8 ट्रेडिंग सेशंस में सोने की कीमतों में ₹4,000–₹5,000 तक की गिरावट संभव है।