गोवा पर्यटन ने तोड़े रिकॉर्ड: पहली तिमाही में बढ़ी 10.5 फीसदी पर्यटकों की संख्या

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 04:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क। गोवा के पर्यटन उद्योग के लिए साल 2025 की शुरुआत बेहद शानदार रही है। राज्य के पर्यटन विभाग ने इस साल की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) में पर्यटकों की संख्या में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 10.5% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है। इस साल पहली तिमाही में 28,51,554 पर्यटक गोवा घूमने आए, जबकि 2024 की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 25,80,155 था। यह लगातार बढ़ती संख्या दर्शाती है कि गोवा अब सिर्फ एक पारंपरिक बीच डेस्टिनेशन नहीं रह गया है बल्कि एक वैश्विक, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और साल भर चलने वाला पर्यटन केंद्र बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

इस सफलता के पीछे गोवा सरकार के पर्यटन विभाग की तीन-स्तरीय रणनीति का अहम योगदान रहा है। इस रणनीति में प्रमुख और उभरते बाजारों में प्रचार को मजबूत करना, अंतरराष्ट्रीय हवाई संपर्क को बढ़ाना और पर्यटन उत्पादों में विविधता लाना शामिल है।

हवाई संपर्क का विस्तार, नए बाजारों तक पहुंच

गोवा सरकार ने रणनीतिक विमानन साझेदारियों पर विशेष ध्यान दिया है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस जो पहले से ही दुबई से सीधी उड़ानें संचालित कर रही थी अब गोवा को सीधे कुवैत और अबू धाबी से भी जोड़ रही है। यह विस्तार खाड़ी देशों के विमानन भागीदारों के साथ लगातार बातचीत और मध्य-पूर्व के ट्रांजिट बाजारों को लक्षित करने के प्रयासों का ही नतीजा है। राज्य सरकार इस दिशा में केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।

PunjabKesari

 

वैश्विक स्तर पर प्रचार और व्यापारिक साझेदारी

गोवा पर्यटन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। इसने डब्ल्यूटीएम लंदन, आईटीबी एशिया (सिंगापुर), ताशकंद अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मेला और हाल ही में दुबई में आयोजित अरेबियन ट्रैवल मार्केट (ATM) 2025 जैसे प्रमुख वैश्विक आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लिया है।

डब्ल्यूटीएम लंदन में गोवा ने भारत सरकार की 'चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा इनिशिएटिव' में हिस्सा लिया जिसका उद्देश्य प्रवासी भारतीयों को अपने विदेशी मित्रों को भारत आने के लिए प्रेरित करना है। यह पहल गोवा की उस रणनीति के अनुरूप है जिसके तहत वैश्विक स्तर पर उच्च-मूल्य और सांस्कृतिक रूप से जुड़े यात्रियों को आकर्षित किया जा रहा है।

अरेबियन ट्रैवल मार्केट दुबई में भारत के महावाणिज्यदूत और क्षेत्रीय पर्यटन हितधारकों के साथ उच्च-स्तरीय बैठकों ने यूएई और भारत के बीच एक दीर्घकालिक पर्यटन पुल की नींव रखी है। इन बैठकों में गोवा को न केवल अवकाश यात्रा बल्कि सांस्कृतिक, वेलनेस और पारिवारिक पर्यटन के लिए भी एक प्रीमियम प्रवेश द्वार के रूप में प्रस्तुत किया गया।

PunjabKesari

 

समुद्र तटों से आगे साल भर के अनुभव

गोवा अब खुद को एक ऐसे केंद्र के रूप में स्थापित कर रहा है जो पर्यटकों को विविध प्रकार के अनुभव प्रदान करता है। इसमें 'एकादश तीर्थ' आध्यात्मिक सर्किट, वेलनेस और आयुर्वेद रिट्रीट, ग्रामीण पर्यटन और मानसून पैकेज जैसी पहलें शामिल हैं। ये विशेष रूप से पर्यावरण के प्रति जागरूक यात्रियों, डिजिटल घुमंतुओं और ऑफ-सीजन में घरेलू पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं। खासकर मध्य-पूर्वी बाजारों में मानसून यात्रा को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

 

यह भी पढ़ें: अब हर बुजुर्ग को नहीं मिलेगी पेंशन! जानिए इस राज्य के CM ने क्यों उठाया यह बड़ा कदम

 

दीप पर्व, रापणकाराचो सी फूड फेस्टिवल, चिखल कालो, साओ जोआओ, फेस्टाविस्टा और 'स्पिरिट ऑफ गोवा' व 'हेरिटेज फेस्टिवल' जैसे सांस्कृतिक आयोजनों ने स्थानीय समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा दिया है और समुद्र तटों से परे अनुभवात्मक पर्यटन को मजबूती दी है।

मौसम की अनिश्चितताओं के बीच उद्योग संवाद

आमतौर पर अप्रैल में ईस्टर के बाद पर्यटकों की संख्या में कमी आती है लेकिन मई में स्कूलों की छुट्टियों और घरेलू अवकाश यात्रा के कारण सुधार देखा जाता है। हालांकि वर्तमान क्षेत्रीय अनिश्चितताओं के कारण भविष्य की मांग पर कुछ असर पड़ सकता है। इसके जवाब में पर्यटन विभाग ने होटल, परिवहन, यात्रा सेवा और वैकल्पिक आवास क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की हैं ताकि मई-जुलाई की बुकिंग के रुझानों की समीक्षा की जा सके और किसी भी संभावित मंदी से निपटने के उपाय तलाशे जा सकें। इन चर्चाओं का उद्देश्य लचीलापन बढ़ाना, संयुक्त प्रचार को बढ़ावा देना और आगामी सीजन के लिए उद्योग का तालमेल सुनिश्चित करना है।

PunjabKesari

 

समावेशी विकास और प्रभाव आधारित पर्यटन

गोवा सरकार घरेलू प्रवास नीति, महिला-नेतृत्व वाले पर्यटन उद्यमों का समर्थन और गांव-आधारित पर्यटन को पर्यटन अर्थव्यवस्था में शामिल करने जैसे प्रयासों के माध्यम से यह सुनिश्चित कर रही है कि पर्यटन के लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचें। इसके साथ ही राज्य सरकार वैकल्पिक आवासों को औपचारिक ढांचे में शामिल करने की दिशा में काम कर रही है जिससे गुणवत्ता, जवाबदेही और दीर्घकालिक भागीदारी को बढ़ावा मिले।

गोवा सरकार के पर्यटन आईटी ई एंड सी मंत्री श्री रोहन ए. खाउंटे ने कहा, "हमारी पहली तिमाही की सफलता कोई संयोग नहीं है - यह गहन साझेदारी, रणनीतिक योजना और निरंतर प्रचार का परिणाम है। हम भले ही बदलती परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं लेकिन हमारा लक्ष्य स्पष्ट है गोवा को एक भविष्य-प्रस्तुत, टिकाऊ और अनुभवात्मक पर्यटन गंतव्य बनाना।"

जैसे-जैसे गोवा 2025 में आगे बढ़ रहा है उसका ध्यान मूल्य-आधारित पर्यटन, उत्तरदायी शासन और साझा समृद्धि पर केंद्रित है जो भारत में एक लचीले और दूरदर्शी पर्यटन मॉडल की मिसाल बन रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News