Goa Election 2022: पंजाब के बाद अब आज गोवा CM उम्मीदवार का ऐलान करेंगे केजरीवाल
punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 10:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब में सीएम उम्मीदवार घोषित करने के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) बुधवार को गोवा में भी मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान करने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पणजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान करेंगे।
इस बीच गोवा के मौजूदा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का दावा है कि भाजपा पूर्व बहुमत से राज्य में सरकार बनाएगी और पार्टी कम से कम 22 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि पहली बार भाजपा राज्य की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, मुझे पूरा भरोसा है कि भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, हमारा लक्ष्य प्रदेश में 22 से ज्यादा सीटें जीतना है। बता दें कि गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे और मतों की गणना 10 मार्च को होगी