गोवा चुनाव: कांग्रेस ने शिवसेना-एनसीपी के साथ गठबंधन से किया  इनकार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 12:24 PM (IST)

पणजी: गोवा में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी गर्मी तेजी हो गई है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि गोवा में गठबंधन के लिए शिवसेना की कांग्रेस के साथ बातचीत विफल रही है। दरअसल,  शिवसेना और NCP ने गोवा में महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी जैसी सरकार बनाने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस नेताओं को लगता है कि वे अपने दम पर बहुमत हासिल कर सकते हैं।
 
बता दें कि, गोवा विधानसभा चुनाव में शिवसेना और एनसीपी साथ मिलकर लड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है।

गोवा चुनाव में पहली बार उतर रही तृणमूल कांग्रेस (TMC) शुरुआत में आक्रामक रूख अपनाने के बाद अब कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहती है लेकिन कांग्रेस की ओर से उन्हें भी अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। 

TMC नेता महुआ मोइत्रा ने कहा है कि उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को गठबंधन के लिए संदेश भिजवा दिया है और उनके जवाब का इंतजार है।

बता दें कि, साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 17 जबकि भाजपा ने 13 सीटों और अन्य ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News