भूमि पूजन पर अमेरिका में जश्न का माहौल, न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर पर दिखी 'श्री राम' की झलक (Video)

Wednesday, Aug 05, 2020 - 09:28 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः राम मंदिर निर्माण की गूंज देश ही नहीं विदेश में भी गूंजी। अमेरिका के प्रसिद्ध स्थल न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर पर डिजिटल बिलबोर्ड के जरिए राम में अपनी आस्था प्रकट की। डिजिटल बोर्ड पर राम मंदिर की तस्वीर को दिखाया गया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन किया।

इससे पहले अयोध्या में एतिहासिक राम मंदिर की नींव रखे जाने का अमेरिका में भारतीय-अमेरिकियों ने दीप जलाकर जश्न मनाया। कैपिटल हिल में राम मंदिर की तस्वीरों की एक झांकी भी निकाली गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी। भारत की सर्वोच्च अदालत ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था।

अमेरिका में हिंदू समुदाय के विभिन्न समूहों ने समारोह की महत्ता को इंगित करते हुए कई ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन किया है। वाशिंगटन में विश्व हिंदू परिषद, अमेरिका के सदस्यों ने मंगलवार को एक ट्रक पर झांकी निकाली, जिसमें राम मंदिर की एक डिजिटल तस्वीर थी। इस ट्रक ने कैपिटल हिल में ‘‘जय श्री राम'' के नारों के बीच शहर के चक्कर लगाए।

 

 

Yaspal

Advertising