गणपति जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं पर फेंकी गईं कांच की बोतलें, कई घायल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 05:01 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली शहर में गणपति जुलूस के दौरान कांच की बोतल फेंकने के बाद हुई झड़प में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी। यह घटना रविवार रात तिलक नगर थाना क्षेत्र में घटी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 22 वर्षीय गणेश नामक व्यक्ति ने जुलूस में शामिल अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ सदस्यों पर कथित तौर पर एक कांच की बोतल फेंकी, जिसके बाद हुए झगड़े में गणेश सहित तीन लोग घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने गणेश को पकड़ लिया और पूछताछ करने के बाद झगड़ा शुरू हो गया। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 118 (1) (जानबूझकर खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने बताया कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और जांच जारी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News