दिल्ली के हक के 10 करोड़ वापस दें, टैक्स कंट्रीब्यूशन के बदले हमें केंद्र से कुछ नहीं मिला: आतिशी

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 03:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केंद्र से 10,000 करोड़ रुपये की मांग की और दावा किया कि दिल्ली सरकार को पिछले साल दो लाख करोड़ रुपये के आयकर योगदान के बावजूद बदले में कुछ नहीं मिला।

मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली ने करों के पूल में केंद्रीय जीएसटी के रूप में 25,000 करोड़ रुपये भी उपलब्ध कराए हैं। केंद्र के वार्षिक बजट पेश होने से पहले आतिशी ने दिल्ली को अधिक धनराशि जारी करने की वकालत करते हुए कहा कि इसे सड़क, परिवहन और बिजली क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ शहर के सौंदर्यीकरण पर खर्च किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि 2001 से केंद्र सरकार केंद्रीय करों के मद से दिल्ली सरकार को केवल 325 करोड़ रुपए दे रही है। लेकिन पिछले साल यह भुगतान भी बंद कर दिया गया और अब दिल्ली को एक भी रुपया नहीं मिल रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News