नीतीश की मीडिया को सलाह- विकास के कामों की तरफ दें ध्यान

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 03:34 PM (IST)

पटनाः राजधानी में विश्व युवा कौशल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने बिहार के राजनीतिक हालात पर चुप्पी साधी। राजद अध्यक्ष लालू यादव पर चल रहे मुकद्दमे के बाद मुख्यमंत्री पहली बार किसी सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने श्रम संसाधन विभाग की प्रंशसा करते हुए कहा कि एक साल में युवाओं ने विकास के लिए बहुत अच्छा काम किया है। कार्यक्रम में उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों पर टिप्पणी करते हुए कहा सब बदलते रहते हैैं, हमें ही याद रखना पड़ता है।

महागठबंधन में चल रहे तनाव को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इधर-उधर की बातों से अपना ध्यान हटा कर विकास के कार्यो की तरफ ध्यान लगाए। राज्य में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर उनका कहना है कि छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार हमेशा तैयार रहेगी। उनके अनुसार कुशल व्यवहार से बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। इस पूरी बातचीत के दौरान उन्होंने महागठबंधन में चल रही खींचातानी को लेकर अपनी चुप्पी बनाई रखी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News