Metro में युवती ने पार की बेशर्मी की हदें, किया ऐसा अश्लील डांस देखकर लोग हुए शर्मसार, Viral Video ने उड़ाई सबकी नींद

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 04:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया की इस दुनिया में कौन, कब, कहाँ और कैसे वायरल हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं। अब जरा इस वीडियो को देखिए जिसमें मेट्रो का शांत माहौल अचानक एक डांस फ्लोर में तब्दील हो जाता है। ट्रेन की रफ्तार के साथ ताल में थिरकती एक लड़की अपने वेस्टर्न और भड़कीले लिबास में ऐसा डांस करती है कि यात्रियों की नज़रें तो ठहरती नहीं लेकिन हिम्मत भी किसी की नहीं होती कि उसे टोक सके। वायरल हो चुके इस वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। कोई इसे हिम्मत कह रहा है तो कोई बेशर्मी लेकिन तमाशा सब चुपचाप देख रहे हैं।

मेट्रो में लड़की ने किया अश्लील डांस

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती मेट्रो ट्रेन के भीतर बिना किसी झिझक के 'अश्लील और उटपटांग' डांस करती नजर आ रही है। उसके कपड़े काफी भड़कीले हैं और अंदाज़ पूरी तरह वेस्टर्न स्टाइल का है। वो मेट्रो के पूरे कोच में एक कोने से दूसरे कोने तक उछलती-कूदती नजर आती है जैसे यह उसका निजी शूटिंग सेट हो।

 

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो के अन्य यात्री उसकी हरकतों को देख रहे हैं कुछ मुस्कुरा रहे हैं कुछ चौंके हुए हैं लेकिन कोई भी खुलकर विरोध या आपत्ति जताते नजर नहीं आता। न ही कोई सुरक्षाकर्मी दिखता है जो उसे रोक सके।

 

यह भी पढ़ें: चौंका देने वाली खबर! इस देश में बच्चे पैदा करने वाली स्कूली लड़कियों को मिलेगा 1 लाख रुपये, शुरू हुई 'गर्भवती सेना' योजना

 

पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गरिमा पर सवाल

बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का हो सकता है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। कई लोग इसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गरिमा के खिलाफ बता रहे हैं वहीं कुछ लोग इसे "आजादी का आत्मविश्वास" कहकर समर्थन भी कर रहे हैं।

वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं जिससे यह बहस छिड़ गई है कि सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्तिगत आज़ादी की सीमा क्या होनी चाहिए। इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक व्यवहार और मेट्रो जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अपेक्षित आचरण पर बहस छेड़ दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News