परीक्षा केंद्र में छात्रा ने काटा हाथ, खून से लिखा प्रेमी का नाम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2017 - 06:39 PM (IST)

पटना : बिहार के हाजीपुर में परीक्षा देने गई छात्रा, प्रेमी की बेवफाई बर्दाश्त न कर सकी। उसने परीक्षा केंद्र में ही अपने हाथों की नस काट ली और फिर अपने खून से कॉपी पर प्रेमी का नाम लिखने लगी। उसके हाथों से खून निकलता देख आस-पास परीक्षा दे रही छात्राएं घबरा गई। छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। काफी खून बहने की वजह से छात्रा की हालत नाजुक बताई जा रही है और बेहोश रह रही है। डाक्टरों का कहना है कि जब वह होश में आती है तो अपने प्रेमी की बेवफाई वाली बात कहकर चिल्लाने लगती है। स्कूल में छात्राओं की परीक्षा चल रही थी।

परीक्षा की जैसे ही शुरुआत हुई, प्रेमी से परेशान होकर एक छात्रा ने ब्लेड से हाथों की नस काट ली। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज करा रही छात्रा से पूछताछ करना शुरू कर दिया। पूछताछ के दौरान छात्रा ने बताया कि जब वह परीक्षा देने के लिए जा रही थी तभी उसके प्रेमी ने बेवफाई की बात कही। जिससे परेशान होकर उसने ऐसी हरकत की। छात्रा के दिए गए बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। छात्रा की हालत नाजुक बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News