गुलाम नबी ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- वे जमीन से जुड़े हुए इंसान

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 04:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी तारीफ की। गुज्जर समुदाय के एक कार्यक्रम में आजान ने पीएम मोदी तारीफ करते हुए कहा कि वे जमीन से जुड़े हुए शख्स हैं। आजाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए लेकिन वे अपनी जड़ें नहीं भूले। कांग्रस नेता ने कहा कि जो लोग विनम्रता हैं, हमें उन्हें नहीं भूलना चाहिए और पीएम की शख्सियत कुछ ऐसी ही है। आजाद ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि वे पीएम मोदी से प्रेरणा लें। आजाद ने कहा कि पीएम मोदी आज भी खुद को गर्व से चाय वाला कहते हैं क्योंकि वे अपनी मूल जड़ों से आज भी जुड़े हैं।

 

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पीएम मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं, बस उनके साथ जनीतिक मतभेद हैं। साथ ही आजाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विकास तीन गुणा किया जाएगा। उन्होंने जम्मू कश्मीर के विकास के लिएकेंद्र सरकार से फंड बढ़ाने की मांग भी की। बता दें कि इससे पहले शनिवार को कांग्रेस के जी-23 नेता इकट्ठे हुए थे। इन नेताओं ने कांग्रेस के लिए मजबूत नेतृत्व की मांग की और कहा कि पार्टी कमजोर होती दिख रही है इस पर काम करने की जरूरत है। बता दें कि राज्यसभा में आजाद के विदाई समारोह में पीएम मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की थी। इस दौरान पीएम मोदी भावुक भी हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News