सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दौरे के दौरान वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की बिगड़ी तबीयत, कुवैत के अस्पताल में कराया गया भर्ती

punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 12:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को विदेशी दौरे के दौरान अचानक तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इस बात की जानकारी बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) के ज़रिए दी। उन्होंने बताया कि गुलाम नबी आजाद की कुछ जरूरी जांचें और चिकित्सकीय प्रक्रियाएं की जाएंगी।

जय पांडा ने बताया कि बहरीन और कुवैत में हुई बैठकों में गुलाम नबी आजाद ने काफी सक्रिय भूमिका निभाई और उनका योगदान बेहद प्रभावशाली रहा। उनकी भागीदारी से प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं। लेकिन अब स्वास्थ्य कारणों से वे प्रतिनिधिमंडल के अगले पड़ाव सऊदी अरब और अल्जीरिया की यात्रा में शामिल नहीं हो सकेंगे। वर्तमान में यह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब की राजधानी रियाद में पहुंच चुका है। वहां वे राजनीतिक नेताओं, सरकारी अधिकारियों, बुद्धिजीवियों और भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

गुलाम नबी आजाद की तबीयत को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों और उनके समर्थकों की ओर से जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं भेजी जा रही हैं। डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि वे जल्दी ही स्वस्थ होकर फिर से सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हो जाएंगे।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News