Ghaziabad School Holiday: 17 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल बंद; कांवड़ यात्रा को लेकर DM का बड़ा फैसला, ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 06:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। जिलाधिकारी ने शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 17 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। सभी स्कूल अब 24 जुलाई को फिर से खुलेंगे।

क्यों लिया गया यह फैसला?
यह कदम हरिद्वार जाने वाले कांवड़ियों की भारी संख्या में आवाजाही को देखते हुए उठाया गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर भीड़ बढ़ जाती है, जिससे सुरक्षा और यातायात प्रबंधन एक चुनौती बन जाता है।


ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
प्रशासन ने कांवड़ियों की सुविधा और यातायात को सुचारु रखने के लिए कई मुख्य रास्तों पर बदलाव किए हैं:
➤ सीमापुरी बॉर्डर, मेरठ रोड और अन्य मुख्य रास्तों को एकतरफा ट्रैफिक रूट में बदल दिया गया है।
➤ खास बात यह है कि जीटी रोड के दिल्ली की ओर जाने वाले लेन पर अब दोनों तरफ से वाहन चलेंगे।
➤ सोमवार को मंदिरों में भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए जल्द ही एक विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की जाएगी।

लोगों से अपील
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके। यह फैसला कांवड़ यात्रा के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए लिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News