सावधान! गीजर दे सकता है ‘मौत’ को बुलावा, कहीं आप भी तो इस्तेमाल करने में नहीं कर रहे ये गलतियां

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 02:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क। इन दिनों सर्दी के मौसम में गर्म पानी के लिए गैस गीजर का इस्तेमाल हर घर में आम हो गया है लेकिन गाजियाबाद में गैस गीजर का इस्तेमाल एक परिवार के लिए दुख का कारण बन गया। डासना इलाके में गैस गीजर से निकली गैस की वजह से एक लड़की की जान चली गई।

क्या है पूरा मामला?

वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना में एक लड़की नहाने के लिए बाथरूम गई थी। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो परिवार वालों को चिंता हुई। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो लड़की बेहोश पड़ी थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच में पता चला कि बाथरूम में गैस गीजर लगा था और उसमें से निकली गैस की वजह से लड़की की मौत हो गई। यह हादसा गैस गीजर इस्तेमाल करते वक्त बरती जाने वाली लापरवाही का नतीजा था।

गैस गीजर इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

1. बाथरूम में वेंटिलेशन जरूरी

गैस गीजर लगाते समय ध्यान दें कि बाथरूम हवादार हो। अगर वेंटिलेशन नहीं है तो गीजर को बाथरूम से बाहर लगवाएं।

2. गैस लीक की करें जांच 

समय-समय पर गीजर और गैस पाइप की जांच करवाएं। अगर गैस लीक का जरा भी शक हो तो तुरंत टेक्नीशियन को बुलाएं।

3. बाथरूम में ज्यादा देर न रहें

गीजर ऑन होने के दौरान लंबे समय तक बाथरूम में न रहें। इससे गैस की मात्रा खतरनाक स्तर तक बढ़ सकती है।

4. गीजर को समय पर करें बंद 

गीजर का इस्तेमाल खत्म होते ही उसे तुरंत बंद कर दें। इसे ऑन छोड़ना घातक हो सकता है।

5. सेफ्टी डिवाइस लगाएं

बाजार में गैस लीक डिटेक्टर उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 1000 रुपये से कम है। इन्हें अपने बाथरूम में लगवाकर सुरक्षा सुनिश्चित करें।

सुरक्षा के लिए जागरूकता जरूरी

यह घटना एक चेतावनी है कि हमारी छोटी-सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। गैस गीजर का इस्तेमाल करते वक्त सुरक्षा उपाय अपनाना न भूलें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini

Related News