जम्मू: बस स्टैंड पर ग्रेनेड विस्फोट से एक की मौत व 28 लोग घायल, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 03:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर में जम्मू के मुख्य बस स्टैंड पर वीरवार दोपहर ग्रेनेड हमला हुआ। इस विस्फोट में एक की मौत हो गई व 28 लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस हमले के बाद पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है। 

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राज्य की शीतकालीन राजधानी में राज्य सड़क परिवहन निगम के बाहर बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंककर विस्फोट किया गया। निगम के बाहर बस में हुए हमले के बाद चारों ओर लोग दहशत में अपनी सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागने लगे जिससे भगदड़ मच गई।  एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 28 लोग घायल हुए हैं जिसमें से पांच की हालत गंभीर है।  
PunjabKesari

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने जनरल बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमला किया। फटने से 28 लोग घायल हुए हैं।’’ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस बीच मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम, राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार, जम्मू के मंडलायुक्त संजीव वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक मनीष कुमार सिन्हा घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

PunjabKesari

हादसे वाले क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया गया है। हमलावरों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही जगह-जगह तलाशी ली जा रही है।  गौरतलब है कि जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक पर पीएसए लगाये जाने के बाद उन्हें वीरवार को जम्मू के केंद्रीय कारागार स्थानांतरित किया जाना था। पिछले साल भी 29 दिसंबर को जनरल बस स्टैंड पर ग्रेनेड ब्लास्ट की घटना हुई थी जिसमें कोई घायल नहीं हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News