राजस्थान में सरकार बनाने की कवायद शुरू, गहलोत ने मांगा निर्दलीय दलों का सहयोग

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 12:25 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान में कांग्रेस के बहुमत के नजदीक पहुंचने के बाद वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने दावा किया कि उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि निर्दलीय दलों को कांग्रेस में स्वागत है।

उन्होंने गैर भाजपा दलों से कांग्रेस को सहयोग देने की अपील की है।गहलोत ने जयपुर में संवाददाताओं से कहा कि निश्चित रहिए, कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा। कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने जीत का श्रेय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दिया।मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सवाल आप राहुल जी से पूछिए। मुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी एक साल पहले आज ही के दिन अध्यक्ष बने थे। यह जीत तोहफा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News