गिलानी के बेटे से एनआईए ने फिर की पूछताछ

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 01:12 PM (IST)

श्रीनगर: एक पखवाड़े में दूसरी बार हुआ है कि अलगाववादी नेता गिलानी के दोनों बेटों से एनआईए ने दोवारा पूछताछ की है। इससे पहले टेरर्र फंडिंग मामले में पाकिस्तानी हितैषी सईद अली शाह गिलानी के बेटों, नईम और नसीम से 8 अगस्त को पूछताछ की गई थी। नईम पेशे से सर्जन हैं जबकि नसीम जम्मू कश्मीर सरकार में कर्मचारी है। सूत्रों के अनुसार दोनों को एनआईए की नजर में आई कुछ ट्रंाजेक्शन को लेकर दोनों को कागज पेश करने को कहा गया है।Expand विदेश


अपने 87 वर्षीय पिता के बाद नईम ही तहरीके हुरिर्यत के वारिस होने वाले हैं। संगठन पाकिस्तान हितैषी संगठनों का मिश्रण है। गौरतलब है कि एनआईए ने टेरर्र फंडिंग मामले में मामला दर्ज किया जिसमें पाकिसतान के जमात उद दवा के सईद का नाम भी है और उसके बाद से लश्कर को बैन कर दिया गया है। एनआईए ने 30 मई को मामला दर्ज किया था जिसमें अलगााववादियों पर आतंकियों का साथ देने का आरोप लगा था। इसमें कहा गया था कि हवाला के माध्यम से पैसे का लेनदेन होता है जिसमें अलगाववादी अैर आतंकवादी शामिल हैं। मामले में यह भी कहा गया कि घाटी में माहौल खराब करने, पत्थराव करवाने में इस पैसे का प्रयोग होता है और सीधे तौर पर इसमें अलगाववादी शामिल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News