मीरवायज और गिलानी से भी हो पूछताछ :भाजपा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2017 - 02:45 PM (IST)

श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी ने मनी लांडरिंग मामले में सईद अली शाह गिलानी और मीरवायज उमर फारूक से भी पूछताछ की मांग की है। भाजपा ने कहा कि टेरर फंडिंग और कश्मीर में अशांति फैलाने के मामले में इन दो अलगाववादी नेताओं से पूछताछ होनी चाहिए। एनआईए ने इस मामले में हुरिर्यत के सात नेताओं को गिरफ्तार किया है।


भाजपा के सांसद और पूर्व केन्द्रि गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि सिर्फ  सात नेताओं की गिरफ्तारी पर्याप्त नहीं है बल्कि मीरवायज और गिलानी से भी पूछताछ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हुरिर्यत नेताओं की गिरफ्तारी से पाकिस्तान प्रायोजित हिंसा कश्मीर में कम होगी। सिंह ने कहा कि इस विषय में कई बार चर्चा हुई पर परिणाम कुछ नहीं निकाला और पाकिस्तान के साथ चर्चा के बाद कश्मीर में अशांति बढ़ी है। चर्चा का अब कोई तुक नहीं है अब एक्शन होना चाहिए।


वहीं एनआईए के आईजी आलोक मित्तल के अनुसार उन्होंने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फंडिंग से संबंधित मामला ३० मई को दर्ज कर लिया था। उसके बाद छापेमारी में कई सबूत मिले हैं। सबूतों के आधार पर ही श्रीनगर से ६ लोगों और दिल्ली से एक को गिरफ्तार किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News