गौतम अडानी बोले- साहसिक सपने देखने पर दुनिया परीक्षा लेती है: चुनौतियां हमें कभी तोड़ नहीं पाईं, बल्कि उन्होंने और मजबूत बनाया
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 11:40 PM (IST)
नेशनल डेस्कः अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अमेरिका में हाल ही में लगे आरोपों और अभियोग का जवाब देते हुए शनिवार को कहा कि समूह सभी नियमों के अनुपालन को लेकर प्रतिबद्ध है और ‘‘हर हमला समूह को मजबूत बनाता है।''
उन्होंने यहां 51वें रत्न और आभूषण पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘दो सप्ताह से भी कम समय पहले, हमें अमेरिका से नियमों के अनुपालन के संबंध में आरोपों का सामना करना पड़ा था। यह पहली बार नहीं है जब हमें ऐसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। मैं आपको बता सकता हूं कि हर हमला हमें मजबूत बनाता है।''
यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) ने 20 नवंबर, 2024 को गौतम अदाणी, सागर अदाणी और विनीत जैन, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के प्रमुख पदाधिकारियों के खिलाफ न्यूयॉर्क जिला अदालत में अभियोग और एक दीवानी शिकायत जारी की थी। यह आरोप प्रतिभूति धोखाधड़ी, वायर धोखाधड़ी और एसईसी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन से संबंधित हैं, जिसके कारण रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार विरोधी नीतियों के संबंध में एजीईएल के बॉन्ड ऑफरिंग दस्तावेजों में भौतिक रूप से गलत और भ्रामक बयान दिए गए। अदाणी समूह ने इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा था कि वह खुद का बचाव करने के लिए कानूनी सहारा लेगा।
अदाणी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि बहुत सारी निहित रिपोर्टिंग के बावजूद, अदाणी की ओर से किसी पर भी उल्लंघन या न्याय में बाधा डालने की किसी साजिश का आरोप नहीं लगाया गया है। फिर भी आज की दुनिया में, नकारात्मकता तथ्यों से कहीं अधिक तेजी से फैलती है।''
उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि हम कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से काम करते हैं, मैं नियमों के अनुपालन के लिए हमारी पूर्ण प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करना चाहता हूं।'' उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, उन्होंने स्वीकार किया है कि हमारे सामने आने वाली बाधाएं अग्रणी होने की कीमत हैं। अदाणी ने कहा, ‘‘आपके सपने जितने साहसी होंगे, दुनिया उतनी ही अधिक जांच करेगी। लेकिन, यह ठीक उसी जांच में है, जहां आपको यथास्थिति को चुनौती देने के लिए उठने का साहस मिलना चाहिए।''