Maharashtra Elections : 'बूथ स्तर पर जीत के लिए ध्यान केंद्रित करें', PM मोदी का बीजेपी कार्यकर्ताओं को मंत्र
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 01:43 PM (IST)
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर पर जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने को कहा। ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन माध्यम से बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कहा कि वे महिलाओं, युवाओं और किसानों की बूथ स्तर पर बैठकें आयोजित करें और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की योजनाओं के वीडियो प्रसारित करें।
पक्ष के झूठ के बारे में मतदाताओं को जागरूक करें'
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से मतदाताओं के बीच पार्टी के संदेश का प्रचार करने के लिए चिकित्सक जैसे पेशेवर लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए कहा। महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को विपक्ष के झूठ के बारे में मतदाताओं को जागरूक करना चाहिए। मोदी ने कहा, ‘‘मैं जहां भी गया, मैंने अपने कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करते देखा।'' उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपना प्रतिनिधि बताया।
#MaharashtraElection2024 | In an interaction with BJP workers from Maharashtra under Mera Booth Sabse Mazboot, PM Narendra Modi says, "People of Maharashtra are very happy with the 2.5 years of tenure of the Mahayuti Government. I have seen this love wherever I have been. They… pic.twitter.com/0VIHe9lJbp
— ANI (@ANI) November 16, 2024
लोग महायुति सरकार से बेहद खुश- मोदी
PM मोदी ने कहा कि भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को विजयी बनाने के लिए हर घर तक संदेश पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग चाहते हैं कि भाजपा नीत महायुति सरकार अगले पांच साल तक बनी रहे। उन्होंने कहा, ‘‘महायुति सरकार समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है। महाराष्ट्र के लोग महायुति सरकार से बेहद खुश हैं। मैं जहां भी गया हूं, मैंने यह प्यार देखा है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा नीत महायुति सरकार मराठी गौरव को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।