गैंगस्टर आनंदपाल का एनकांउटर, पुलिस ने सीने में उतारी 6 गोलियां

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 02:19 AM (IST)

जयपुर: राजस्थान के चूरू जिले में पांच लाख का ईनामी कुख्यात अपराधी आनंदपाल शनिवार रात पुलिस मुठभेड में मारा गया, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट ने मीडिया को बताया कि उसने चूरू जिले के एक मकान में शरण ले रखी थी। गौरतलब है सितंबर 2015 में नागौर की एक अदालत में पेशी के बाद वापस अजमेर जेल में भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच लाते समय पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए आनंदपाल ने एक मकान में शरण ले रखी थी। 

इस मुठभेड से पहले राजस्थान पुलिस ने दिन में आनंदपाल के भाई रूपेन्द्र पाल सिंह और उसके साथी देवेन्द्र उर्फ गट्टू को हरियाणा के सिरसा से पकडने में एक बडी सफलता हासिल की। पकडे गए दोनों अपराधियों के सिर पर एक - एक लाख रुपए का ईनाम था। आनंदपाल करीब दो दर्जनों मामलों में डीडवाना, जयपुर, सीकर, सुजानगढ, चूरू, सांगानेर सहित अन्य स्थानों पर वांछित था। वह नागौर के डीडवाना में जीवन राम गोदारा की हत्या, सीकर जिलें में गोपाल फोगावट हत्या मामले में वांछित था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News