फिर शर्मसार हुआ कठुआ, युवती के साथ गैंगरेप

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 01:42 PM (IST)

कठुआ (अजय सिंह) : पिछले साल कठुआ में एक नाबालिग लडक़ी के साथ गैंगरेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले ने देशभर में सनसनी मचा दी थी। फिलहाल, पठानकोट में इस केस की सुनवाई चल रही है। वहीं, एक बार फिर कठुआ में दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है। अब 14 लोगों ने एक 19 साल की लडक़ी के साथ गैंगरेप किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

PunjabKesari

 

14 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

घटना हीरानगर इलाके की है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो मूलरूप से गुर्जर समुदाय की रहने है। इसी समुदाय के 14 लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार जिन 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनकी पहचान रोशनदीन निवासी चक हंदा, जट्टू निवासी मग्गर खड्ड कठुआ, सांबा निवासी मोहम्मद गनी, मौजूदीन निवासी हरियाचक, साबरदीन निवासी लबजूचक, राजूदीन निवासी लबजूचक, मास्टर रोशन निवासी लबजूचक, किया निवासी लबजूचक, आलम निवासी लबजूचक, शुखू निवासी चकहंदा, साब निवासी चकहंदा, फरमान निवासी चक हंदा, राजू निवासी चकहंदा, असलम निवासी सांबा के रूप में है। हालांकि, इस केस में अब तक किसी की गिरफ्तार नहीं हो सकी है। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी अमित सांगड़ा ने बताया इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने धारा 376 डी, 366, 452, 357 आरपीसी के तहत यह मामला दर्ज किया है।

PunjabKesari

महबूबा मुफ्ती ने दी कड़ी चेतवानी

वहीं, इस घटना पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मुफ्ती ने कहा कि जम्मू इलाके में गुर्जर समुदाय को जान-बूझकर निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इस मामले का हल नहीं किया तो परिणाम बेहद ही खतरनाक होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News