BJP नेता के करीबी के होटल में चल रहा था गंदा खेल, 31 लोगों थे संलिप्त, रेड पड़ते ही...

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 12:12 PM (IST)

नेशलन डेस्क: उत्तर प्रदेश में मेरठ के दौराला क्षेत्र में दिल्ली-हाईवे पर स्थित एक होटल में गंदा खेल (जुआ) खेलने का बड़ा मामला सामने आया है। छापेमारी में पुलिस ने 31 लोगों को गिरफ्तार किया है और 17 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। होटल मालिक दो भाई मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है। होटल संचालक की भाजपा नेताओं के साथ निकटता की बात सामने आने से मामला और गंभीर हो गया है। मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव में दिल्ली-हाईवे किनारे स्थित 'राजरानी होटल एंड रेस्टोरेंट' में लंबे समय से जुए का खेल चल रहा था। बताया जा रहा है कि होटल के मालिक अंकित मोतला और तरुण मोतला रात के समय बड़े पैमाने पर जुआ संचालित कर रहे थे। होटल में मेरठ ही नहीं, आसपास के जनपदों से लोग आकर शामिल होते थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने एक विशेष टीम बनाई, जिसमें साइबर सेल और एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) के अधिकारी शामिल थे। मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे होटल पर छापा मारा गया। इस दौरान होटल में जुआ खेलते हुए 31 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया। छापेमारी इतनी गुप्त रखी गई कि दौराला थाना पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगने दी गई। पुलिस ने रेड मारा तो अफरा-तफरी मच गई।

17 लाख रुपये, 22 वाहन और 34 मोबाइल जब्त

पुलिस ने मौके से 17 लाख एक हजार पचास रुपये की नकदी बरामद की। इसके अलावा 22 वाहन, 34 मोबाइल फोन, आठ ताश की गड्डियां, एक स्कूटी और तीन लावारिस मोबाइल भी मौके से बरामद किए गए। छापे के दौरान होटल के मालिक अंकित और तरुण करीब 10 से 15 अन्य लोगों के साथ पीछे के रास्ते खेतों के जरिए फरार हो गए।

राजनीतिक संबंधों से मिली सुरक्षा की 'ढाल'?

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि होटल मालिक अंकित मोतला की भाजपा नेताओं के साथ तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वह जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर और पूर्व विधायक संगीत सोम के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से देखा गया है। हालांकि भाजपा के मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने यह स्पष्ट किया है कि अंकित का भाजपा से कोई आधिकारिक संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि अंकित की मां उर्मिला देवी ने जिला पंचायत चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भाजपा के खिलाफ लड़ा और जीती थीं।

दौराला पुलिस की भूमिका संदिग्ध, दो अफसर लाइन हाजिर

इस पूरे घटनाक्रम में स्थानीय दौराला पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस को इस गोरखधंधे की जानकारी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए जब एसपी क्राइम ने छापा मारा तो स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी गई। जांच के बाद एसएसपी विपिन ताडा ने दौराला थाने के इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर और चौकी इंचार्ज पवन यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News