गंभीर बोले- पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2019 - 08:21 PM (IST)

नई दिल्लीः क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने मंगलवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनका पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। गंभीर ने अरुण जेटली स्टेडियम में गौतम गंभीर स्टेंड का अनावरण करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में यूनीवार्ता के सवाल पर यह बात कही। 

क्रिकेट कमंट्री और संसद के बीच प्राथमिकता को लेकर पूछे जाने पर गंभीर ने कहा, ‘‘पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र मेरे पहली जिम्मेदारी है और मेरे सर्वेच्च प्राथमिकता है। आप मेरा आकलन वादों से नहीं बल्कि मेरे पांच साल के कामों से करें। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में प्रदूषण के समय गंभीर के इंदौर में भारत और बंगलादेश मैच के दौरान मौजूद रहने और वहां जलेबी खाने को लेकर काफी सवाल उठे थे।''

पूर्वी दिल्ली के सांसद ने कहा, ‘‘एशिया का सबसे बड़ा लैंडफिल मेरे निर्वाचन क्षेत्र के गाजीपुर इलाके में है। मैं वहां पांच बार जा चुका हूं। यह बात आप किसी से भी पूछ सकते हैं। मेरी सबसे अहम प्रथामिकता उस लैंडफिल को समाप्त करना है जिसका लोगों के स्वाथ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। मेरी कोशिश रहेगी कि अपने कार्यकाल के दौरान मैं इसकी ऊंचाई जितनी भी कम कर सकूं यह मेरे उपलब्धि होगी और क्रिकेट से भी बड़ी उपलब्धि होगी।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News