इंस्टाग्राम पर कैंसर मरीज बनकर 2.3 मिलियन फॉलोअर्स जुटाए, करोड़ों की ठगी का हुआ खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 08:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया पर एक महिला की कहानी वायरल हुई, जो खुद को कैंसर का मरीज बताकर लोगों से फंड जुटाती रही। इस महिला ने दावा किया था कि उसे डॉक्टरों ने ब्लड कैंसर के थर्ड-फोर्थ स्टेज का मरीज बताया है और वो सिर्फ चार महीने तक जीवित रहेगी। उसने सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी के बारे में बताकर हजारों लोगों का ध्यान खींचा और फॉलोअर्स की संख्या लाखों में पहुंच गई। लेकिन बाद में यह खुलासा हुआ कि वह पूरी तरह स्वस्थ थी और उसने लोगों को बेवकूफ बना कर पैसे कमाए थे।

कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे फर्जी दावे देखने को मिलते हैं, जैसे कि किसी मसाले या घरेलू उपाय से कोई गंभीर बीमारी का इलाज किया जा सकता है। यह कहानी हमें सोशल मीडिया पर सचेत रहने की सीख देती है। सोशल मीडिया पर आने वाले इन प्रभावशाली दावों पर यकीन करना खतरनाक हो सकता है।

यह कहानी नेटफ्लिक्स की एक सीरीज "Apple Cider Vinegar" पर आधारित है, जो एक महिला की झूठी कहानी को दर्शाती है। इस महिला का नाम बेल गिब्सन है, जो ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली थी। उसने खुद को ब्रेन कैंसर का मरीज बताकर इंस्टाग्राम पर लोगों को अपने इलाज के तरीके बताने शुरू किए। उसने बताया कि पारंपरिक इलाज छोड़कर वह केवल आहार और घरेलू उपायों से अपना इलाज कर रही है। बेल की इस कहानी को सुनकर लोग उसे फॉलो करने लगे और उसने एक ऐप और किताब लॉन्च की, जिससे उसने लाखों डॉलर कमाए।

लेकिन बाद में यह पता चला कि उसे कोई कैंसर नहीं था, और उसने सिर्फ पैसे कमाने के लिए यह झूठ बोला था। इस घोटाले के बाद ऑस्ट्रेलिया के न्यायालय ने बेल गिब्सन पर जुर्माना भी लगाया था। अब यह कहानी नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज के रूप में उपलब्ध है, जिसमें बेल के झूठ और उसके कारण हुए नुकसान को दिखाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News