ब्रिटेन के भारतवंशी ''नमामि गंगे'' मुहिम के लिए देंगे 500 करोड़

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 11:07 AM (IST)

लंदन: ब्रिटेन के भारतवंशी कारोबारी भारत में  स्वच्छ गंगा मिशन से जुड़ी करीब 500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं में सहयोग देंगे। यह जानकारी ब्रिटेन दौरे पर गए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि गंगा, नदी विकास, जल संसाधन, राजमार्ग, नौपरिवहन और यातायात मंत्री ने कहा कि पटना, कानपुर, हरिद्वार और कोलकाता शहर में नदी तटों में सुधार और घाटों के निर्माण की जिम्मेदारी ब्रिटेन के चार प्रमुख उद्योगपतियों ने ली है।पटना में जन्मे वेदांता समूह के प्रमुख अनिल अग्रवाल ने शहर में नदी तटों के पुनरुद्धार में अपना समर्थन देने का वादा किया है।

नौपरिवहन क्षेत्र के पूंजीपति रवि मेहरोत्रा ने कानपुर में इन परियोजनाओं की जिम्मेदारी ली है। हिंदुजा समूह हरिद्वार में घाटों का निर्माण कार्य करेगा और इंडोरामा समूह के प्रमुख श्री प्रकाश लोहिया कोलकाता के गंगा सागर की जिम्मेदारी उठाएंगे। गडकरी ने ब्रिटेन के तीन दिवसीय दौरे के समापन पर कहा, “हमें इन परियोजनाओं में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा के सहयोग का वादा किया गया है और मैं सभी प्रवासी भारतीयों से अपील करता हूं कि वह दिल से नमामि गंगे मुहिम में हिस्सा लें।” 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News