नितिन गडकरी ने अपनी शर्तों पर केजरीवाल से मंगवाई माफी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 10:37 AM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने के कुछ दिनों बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से माफी मांगने का सिलसिला जारी है। केजरीवाल ने सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बेटे और वरिष्ठ वकील अमित सिब्बल एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से माफी मांगी है। केजरीवाल ने गडकरी को पत्र लिखकर भाजपा नेता के खिलाफ दिए गए अपने कुछ बयानों पर खेद जताया। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि केजरीवाल ने पिछले साल गडकरी से अनौपचारिक रूप से माफी मांगी थी, लेकिन औपचारिक तौर पर माफी को लेकर बातचीत चार महीने पहले ही शुरू हुई।

माफी मांगने को लेकर केजरीवाल के दो मुख्य सहयोगियों ने गडकरी और उनके सहयोगियों के साथ कई दौरों की चर्चा की थी। हालांकि सार्वजनिक रूप से माफी मांगने में केजरीवाल को काफी समय लग गया। बता दें कि केजरीवाल ने गडकरी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे लेकिन वे इसे साबित नहीं कर पाए। केजरीवाल ने गडकरी का नाम ‘भ्रष्ट राजनेताओं’ की सूची में डाला था जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली सीएम के खिलाफ 2014 में मानहानि का मुकद्दमा दायर किया था। ‘भ्रष्ट राजनेताओं’ की सूची में वित्त मंत्री अरुण जेटली व दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का भी नाम शामिल है। उम्मीद जताई जा रही है कि अब केजरीवाल इनसे भी माफी मांग सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News