जी20: ब्रिक्स बैठक में PM मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा, चीन ने की भारत की सराहना

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 03:02 PM (IST)

हैमबर्ग (जर्मनी): हैम्बर्ग शहर में जी20 शिखर सम्मेलन औपचारिक तौर पर शुरू हो गया है। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने दुनिया भर आए शीर्ष नेताओं का स्वागत किया। मर्केल ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाकर उनका जी20 सम्मेलन में बतौर मेजबान स्वागत किया। इसके साथ ही एंजेला मर्केल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पुतिन और चीनी राष्ट्रपति से भी मुलाकात की। सम्मेलन से पहले ब्रिक्स देशों की बैठक में पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया और सबसे बड़े कर सुधार जीएसटी के बारे में भी बात की। वहीं चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आतंकवाद पर आपनाए रुख पर भारत के कदम की सराहना की है।

अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए किए जा रहे सुधारों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि जीएसटी से पूरा भारत एक मार्केट बन जाएगा जिससे वैश्विक परिस्थितियों पर बेहतर असर होगा और व्यापार में आसानी होगी। साथ ही उन्होंने प्रोटेक्शनिज्म का भी सवाल उठाया। मोदी ने कहा कि मौजूदा समय में दुनिया को ब्रिक्स लीडरशिप की जरूरत है। मोदी ने पांच देशों के नेताओं के साथ बैठक में ब्रिक्स रेटिंग एजेंसी बनाने पर जोर दिया और पीपुल टू पीपुल कॉन्टैक्ट बढ़ाने पर भी जोर देने की बात की। जर्मन चांसलर एजेंला मर्केल के स्वागत भाषण के साथ जी20 समिट शुरू होगा। जी20 लीडर्स रीट्रीट के दौरान आतंकवाद चर्चा का एजेंडा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News